
उरई(जालौन)।जिला कार्यालय अपना दल एस झांसी रोड पर जिला कार्यकारिणी की मीटिंग सम्पन्न हुई।जिसमें युवा मंच की जिला कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा की गई एवं नए कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
अपना दल एस के जिलाध्यक्ष अनिल अटरिया ने बताया कि आज अपना दल एस के जिला उपाध्यक्ष राजा बाबू ने8 नए सदस्यों को सदस्यता दिलाई।
इसी क्रम में रामहित निरंजन जिला कोषाध्यक्ष ने तीन व्यक्तियों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई एवं अनिल कुशवाहा कुदारी ने 5 नए व्यक्तियों को पार्टी में भागीदारी दिलवाई अपना दल एस के जिलाध्यक्ष अनिल अटरिया ने बताया कि आज अनिल कुदारी को जिलाअध्यक्ष युवा मंच एवं रोहित राठौर को मीडिया प्रभारी राजा बाबू पटेल चांदनी को जिलाउपाध्यक्ष डॉक्टर भगवान सिंह राठौर को जिला महासचिव राम हेत निरंजन को जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह भदौरिया को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया।
इस अवसर पर महिला मंच की जिला अध्यक्ष संगीता पटेल चमर सेना गजेंद्र कुशवाहा कुदारी राजवीर मदारीपुर प्रांजल पटेल गौरव कुशवाहा अनिल कुशवाहा मदारीपुर विवेक पटेल तीतरा आदि ने पार्टी की सदस्यता ली।
रिपोर्ट-soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर।