संस्कार ग्रामोद्योग संस्थान के अध्यक्ष रवी शाक्या ने ली सभी कलाकारों की जिम्मेदारी

जहां एक ओर पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है इस के दौरान अचानक हुए लॉक डाउन की वजह से पूरे देश में लोग कई जगह पर फंसे हुए हैं जिसके चलते जनपद जालौन में भी मुंबई से आये हुए फ़िल्म प्रोडक्शन की टीम जो यहां लव जिंदगी और नशा की शूटिंग करने के लिए उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में उरई शहर में आए थे जो यहाँ फस कर रह गये


इन लोगों ने जिला प्रशासन से शूटिंग की परमिशन भी ले रखी थी मगर अचानक लॉक डाउन होने की वजह से शूटिंग भी रुक गई और फिल्म प्रोडक्शन की संपूर्ण टीम जिसमें 14 लोग है।ऎसे में अनजान शहर में अब उनकी मदद कौन करेगा तभी संस्कार ग्रामोद्योग संस्थान के अध्यक्ष रवी शाक्या इन लोगों के लिए फरिश्ता बनकर आए उन्होंने इस पूरी फिल्म प्रोडक्शन की टीम को जरूरी चीजों की आवश्यकता अनुसार खाने पीने की पूर्ण व्यवस्था की ।

फिल्म के डायरेक्टर अजय राजपूत ने बताया की संस्था के अध्यक्ष ने हमारी पूरी मदद की हमारी पूरी टीम उनकी संस्था और उनका आभार व्यक्त करती है

लॉक डाउन में फंसे हुए कलाकारों में अजहर शेख अजय श्रीवास्तव गुलजार बॉस सुशांत सिंह ट्विंकल प्रशांत,गौरव कुमार आकाश ठाकुर राजकुमार राय आदि कलाकार मौजूद थे

रिपोर्ट:सुनीता सिंह(सब एडीटर)

SONI NEWS