गौशाला में गायो की मौत से लोगो मे आक्रोश

✍🏻कोंच(जालौन)।गौकशी रोकने के लिये यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गौवध पर सख्ती की ओर शराब से लेकर टोल तक अलग अलग सेस लगाकर गौवंश के संरक्षण के लिये कई योजनायें शुरू की हैं।इस बात को लेकर हैं कि सीएम योगी अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर जितने गंभीर हैं उतने ही बेपरवाह उनके नोकरशाह लिहाजा गौवंश कटने से तो बच जा रही लेकिन इन्हें संरक्षित करने के लिये बनाये गए गौशाला में वो भूख सर्दी से तड़प तड़प कर मर रही हैं।
इस समय देश भर में गाय को बचाने और उनकी रक्षा की खासकर उत्तर प्रदेश में मुहिम चल रही हैं लेकिन जालौन के कोच में अस्थाई कान्हा गौशाला महंत नगर में बदइंतजामी के कारण गाये दम तोड़ती नजर आ रही हैं

जब इसकी खबर हिन्दू संगठन बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को हुई तो वह गौशाला पहुच गये और नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये जांच की मांग की इस अस्थाई गौशाला में दो सौ के आस पास आवारा पशुओं को पकड़ कर रखा गया हैं यहाँ पानी की व्यवस्था भी ठीक नही हैं। इसके अलावा साफ सफाई नाम मात्र की हैं!

वही नगरपालिका कर्मचारी ने कहा कि हम तो रोज ही मरी गायो को फेकने जाते है।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह
📲7526086812