बलदानियो की माटी को नमन

 

बलदानियो की माटी को नमन

एंकर- 1 दिसम्बर 2019 को जनपद बिजनौर के खालसा इंटर कालेज नूरपुर में आयोजित सैनिको के सम्मान में कार्यक्रम की तैयारी में दर्जनों जुटे कार्यकर्ता जिले भर में डोर टू डोर ,प्रत्येक गाँव गाँव में पहुँच कर लोगों से जनसम्पर्क कर रहें है

आप को बता दे कि हिन्दू जागरण मंच के जिला मंत्री गौरव चिकारा ने बताया कि जिले में इस तरह का पहला आयोजन हो रहा है जिसमे सैकड़ो लोगों का कार्यक्रम में पहुँचने का अनुमान लगाया जा रहा है। तथा इस बड़े कार्यक्रम में भारतीय सेना के शौर्य को नमन किया जाएगा औऱ शहीदों की शहादत को नमन किया जाएगा एवं उनके परिवार जनों को सम्मानित किया जायेगा। वार्ता करते हुए गौरव चिकारा ने और आगे बताया कि भव्य कार्यक्रम में जिले के अधिक से अधिक देशभक्त शामिल होंगे। इससे पूर्व दीपावली पर भी कार्यकर्ताओ ने जिले भर में शहीदों के घर पहुँच कर शहीदों को नमन किया था।एवं परिवार जनों को बलिदानियों की माटी को नमन कार्यक्रम मे आमंत्रित किया था


बता दे कि बलिदानी परिवारों के घर से मिट्टी लाई जाएगी।जिससे कार्यकर्म में पहुचने वालो का तिलक किया जायेगा। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह और मुख्य वक्ता के रूप में आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा मौजूद रहेंगे। जिले के चमरौला, नांगल,सोती,तिसोतरा,खैरुल्लापुर (शाहपुर),अलीपुरा, नजीबाबाद,सोफतपुर,महमसापुर,कामराजपुर,सुंगरपुर बेहड़ा, मानपुर,मायापुरी, छोटी पूंडरी,बड़ी,पूंडरी आदि ग्रामो में पहुचकर सभाएं की जा रही है।


हिन्दू जागरण मंच के नजीबाबाद नंगर मंत्री अक्षय डोडवाल,हिन्दू जागरण मंच के थाना संयोजक नजीबाबाद स्वामी हिमांशु भारद्वाज,किरतपुर थाना संयोजक तनुज शर्मा जी,पुष्पेंद्र (मोनू) अलीपुरा निवासी जनसपंर्क अभियान में जुटे हुए है।

रिपोर्ट-पारस जैन बिजनौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.