उरई(जालौन)।जनपद जालौन में कई व्यक्तियों के मोबाइल गुम हो गए थे। जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई थी।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने एक सराहनीय कार्य करते हुए सर्विस लाइन टीम को लगाया था।जिनके प्रयास से अप्रैल महीने के अंदर 20 मोबाइल की बरामदगी की गई।जिनकी कीमत लगभग साढे तीन लाख रुपए बताई गई। मोबाइल की बरामदगी जनपद तथा दूसरे जनपद में भी की गई पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद जी ने मोबाइल स्वामियों को पुलिस कार्यालय में बुलाकर उनके मोबाइल उन्हें सोपे जिसके बाद मोबाइल स्वामियों ने पुलिस के प्रति भरोसा के साथ साथ तथा पुलिस की बहुत प्रशंसा की। जिनके मोबाइल गुम हुये थे।उनमें सैजल ओमरे कॉन्स्टेबलदेवेंद्र सिंह,कुलदीप शुक्ला,शिवम सिंह चौहान थाना चुर्खी कॉन्स्टेबल शीष पाल थाना कोच श्याम सिंह प्रधान कॉन्स्टेबल सौरभ सुरेंद्र सिंह सेंगर,अवनीश दुबे,आभा दुवे,छाया गौतम,महक सोनी, हर्षित पुरवार,डॉ महेंद्र सिंह मेडिकल कॉलेज उरई,विनोद कुमार अग्रवाल,ललित राज मोहम्मद सैफ,प्रवीण कुमार गणेश सिरसा कलार,अमित उपाध्याय हैं।
मोबाइल बरामद करने वाली टीम में उप निरीक्षक महेश दुबे हे०का० धीरेन्द्र कुमार का०शोएब आलम आदि लोग ने सराहनीय कार्य किया।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर

जनपद जालौन में किसी भी प्रकार की खबर व विज्ञापन लगवाने के लिए हमसे संपर्क करें।
मोo-9935930825, 7526086812