मामला झाँसी जिले की गरौठा तहसील का है गरौठा में इस्थित गुरसराय रोड पर बेस कीमती जमीन जिसकी करोडो की कीमत है भूमाफिया काफी लंबे समय से इस जमीन को हत्याने की साजिश कर रहा था पर उसकी ये साजिस सफल हो गयी मंदिर की जमीन पर उसने कब्जा कर लिया उस जमीन पर लगे हुऐ पेड़ो को रातो रात जे सी बी से कटबा डाले और बहा पर अपना पानी का टेंक्टर और गिट्टी गुम्मे रख दिये तभी मंदिर के जमीन के प्रबंधक ब्रजेंद्र कुमार ने लालाराम चौरसिया से उसे मना किया तो लड़ाई पर उतारू हो गया इस सम्बन्ध में ब्रजेंद्र गुप्ता लालाराम चौरसिया के खिलाफ जमीन हत्याने में थाना दिवस में प्रार्थना पत्र दिया जिसे तहसीदार ने लेखपालों को मुआयना के लिए तो मामला सही पाया गया तभी तहसीलदार गरौठा ने लालाराम चौरसिया को बुलाया और गरौठा कोतवाली इंचार्ज सत्यनारायण शुक्ला ने आरोपी को सम्मानित कुर्सी में बैठाया और शिकायत करता को खड़ा रखा और कह दिया की आपकी जमीन खाली हो जायेगी पर अभी तक जमीन खाली नही हुई योगी राज में आज भी गुंडई बाकी है

बीओ-बहि जब हमने शिकायत करता ब्रजेन्द गुप्ता से बात की तो उन्होंने आरोप लगाया कि आप खुद देखिये क्या बोले ब्रजेंद्र गुप्ता
बी ओ-क्षेत्रीय लेखपाल क्या बोले देखिये
रिपोर्ट – झांसी से सोनी न्यूज़ के लिए पंकज भारती के साथ अरुण वर्मा