उरई(जालौन)
हिन्दू नववर्ष चेत्र-शुक्लपक्ष सम्बत 2075 प्रतिपदा के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वम्सेवक संघ के द्वारा पद-संचलन का आयोजन किया गया जिसमे नगर के सैकड़ो संघ के स्वमसेवक शामिल हुए ,पद-संचलन को नगर के मुख्य चौराहो से निकला गया जहा पर जगह जगह स्वमसेवको का स्वागत फूलो से किया गया इन सारी व्यवस्थाओ में पुलिस ने अपनी अच्छी भूमिका निभाई न ही कोई रास्ता जाम हुआ न ही किसी को परेशानी साथ ही पुलिस फ़ोर्स की भी व्यवस्था बहुत कड़ी रही गयी इस व्यवस्था में सीओ सिटी उरई ने कमान संभल रखी थी

 

इसी क्रम में गणवेश-धारी स्वमसेवको का अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद जनपद-उरई(जालौन) के तत्वाधान में महिला शाखा की जिलाध्यक्ष श्री मती प्रीति बंसल जी के निवास पर भव्य पुष्प-वर्षा एवं फूलो की रंगोली बनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया इस अबसर पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की महिलाशाखा की सर्व श्री मती चित्रा गुप्ता कुमारी उमा गुप्ता श्री मती सोनम गुप्ता श्री मती शारदा माहेश्वरी जिलाउपाध्यक्ष संगीता अग्रवाल श्री मती माधुरी गुप्ता श्री मती रश्मि गुप्ता श्री मती आभा तिवारी श्री मती सुमन तिवारी प्रदेश महासचिव युद्धवीर सिंह कंथारिया जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता जिलाउपाध्यक्ष श्री जितेंद्र गुप्ता संजय सैदनगर जिलामहामंत्री श्री राजकुमार रेंडर श्री अजय सोनी नगर अध्यक्ष श्री अमित गुप्ता नसीरपुर नगर संयोजक श्री प्रदीप गुप्ता एवं इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे…