उरई(जालौन)।कोरोना वायरस बीमारी को रोकने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा समूचे देश व प्रदेश में 21 दिन के लाँकडाउन के चलते सर्दी, बारिश में अपनी परवाह न करते हुए लोगों के घरों तक समाचार पत्र पहुंचाने वाले (हाकरों) के सामने भी खाने-पीने की समस्या खड़ी हो गयी है।

समाचार पत्रों बांटने वाले हाकरों की इस गम्भीर समस्या को जहन में लेते हुए उनकी समस्या को हल करने व कुछ राहत उपलब्ध करवाये जाने के उद्देश्य से समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने अपने साथी मुन्ना मामू और आसिफ अंसारी के साथ आज शुक्रवार को सुबह 4 बजे शहर के भगतसिंह चौराहा पर पहुंच कर वहां पर मौजूद लगभग एक दर्जन से अधिक समाचार पत्र वितरण करने वाले हाकरों को आटा, चावल, दाल, सब्जी, मसाला, प्याज आदि खाद्यान्न सामग्री भेंटकर उनके परिवार को राहत पहुंचाने का काम कर दिखाया।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।