यूपी में लॉक डाउन जारी रहेगा, कोरोना वायरस को पूरी तरह परास्त करने के लिए लाॅकडाउन की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है *:- योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री यूपी…*

लॉकडाउन पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना से प्रभावित 15 जिले होंगे सील, आज रात 12 बजे से होंगे पूरी तरह सील….

CM ने गृह, DGP, स्वास्थ्य विभाग और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि 15 ज़िले के हॉट स्पॉट पर पूरी तरह सख्ती की जाएगी, इन जगह पर कोई भी मूवमेंट नहीं होगा *:- अवनीश अवस्थी अपर मुख्य सचिव गृह…*

लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद सीतापुर, कानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, बरेली, मेरठ, शामली, सहारनपुर, वाराणसी, महराजगज, बस्ती होगा पूरी तरह सील…

यूपी के 15 जिलों में कुछ खास इलाकों को, जहां कोरोना और जमातियों के पहुंचने के ज्यादा मामले सामने आए है, उन्हें अप्रैल तक पूरी तरह से सील किया जाएगा और इस दौरान आमजनमानस का आवागमन पूरी तरह बाधित होगा *:- आरके तिवारी, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश…*

*कोरोना इफेक्ट यूपी में कुल 343 संक्रमित लोगों में तब्लीगी ज़मात के 187 सदस्य हैं…*