मितौली खीरी। मोहम्मदी लखीमपुर मार्ग पर आँवला जंगल में गढ्ढे में फंसकर अनियंत्रित हुए ट्रैक्टर ट्रॉली के पेड़ से टकराने पर किसान की हुई मौत।चालक को भी हल्की चोटें आई। मौके पर पहुँची हैदराबाद पुलिस ने शव को पीएम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया।परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार कस्ता के अंधरौला निवासी प्रमोद सिंह 48 ब्रहस्पतिवार सुबह लगभग 5 बजे कुम्भी चीनी मिल से गन्ना बेचकर वापस घर आ रहे थे। आंवला जंगल मे पहुँचते ही सामने से आ रहे ट्रक को साइड देने के लिये चालक दिलीप ने ट्रैक्टर को बाई ओर सड़क के नीचे कर लिया।ट्रॉली का पहिया गढ्ढे में चला गया।जिससे ट्रैक्टर पास के पेड़ से जा टकराया।किसान प्रमोद सिंह बाई तरफ आयशर ट्रैक्टर की सीट पर ही बैठा हुआ था,वह भी पेड़ में टकराकर नीचे गिर गया जिससे मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि चालक को भी हल्की चोटें आईं हैं।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे हैदराबाद थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी प्रभारी शशि शेखर यादव मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर सव का पंचनामा भर कर सव विच्छेदन ग्रह भेज दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार म्रतक की तीन बेटियाँ हैं जिनमे दो बेटियों की शादी हो चुकी है जबकि एक बेटी की शादी होना शेष है। म्रतक की पत्नी का कुछ समय पहले ही स्वर्गवास हो गया था ,बेटी का रो रो कर बुरा हाल है।