कोरोना में मदद : खिलाड़ियों और उद्योगपति ने प्रशासन को दी डेढ़ लाख की सहायता राशि

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है। जिससे रोजाना कमाने खाने वालों की रोजी रोटी छिन गयी और वह लोग भूख मिटाने को लेकर परेशान हो गये। बाहर से आने वाले ऐसे बहुत से लोग पलायन कर गये पर जो बचे हैं और जो यहीं के रहने वाले हैं उनकी मदद के लिए अब शहरवासी आगे आ रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन अपने स्तर से पूरी मदद कर रहा है, पर यह संभव नहीं है कि सभी की मदद की जाये। इसको लेकर जिला प्रशासन ने शहरवासियों से मदद की अपील की और अब शहरवासी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इसी के चलते गुरुवार को ग्रीनपार्क के खो-खो खिलाड़ी और एक उद्योगपति आगे आयें और डेढ़ लाख रुपये की सहायता राशि जिलाधिकारी को भेंट की। इसके साथ ही एक संस्था ने कोरोना के योद्धाओं की सुरक्षा के लिए पीपीई किट भी उपलब्ध करायी। इससे इस महामारी में लगे योद्धाओं को बेहतर सहायता मिलेगी और उन्हे किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। संस्था ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि अभी और पीपीई किट के आर्डर दिये गये हैं जैसे ही तैयार हो जाएंगे वैसे ही प्रशासन को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
कानपुर फाइट्स कोरोना की अपील अब पूरे तरह से अपना असर दिखा रही है। एक तरफ जहां विभिन्न संस्थाएं गरीब और निर्धनों की भूख मिटाने में जंग छेड़े हुए हैं, वहीं कोविड-19 कोरोना वायरस से लड़ने के लिए विभिन्न सर्जिकल फार्मा द्वारा इस लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आगे आ रहे हैं। यही नहीं कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपनी सामर्थ्य के हिसाब से बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है और जनपद कानपुर वासी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर जरूरतमन्दों की मदद भी कर रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को एक छोटी सी कंपनी एरा एचीवर्स एसोसिएशन के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद इरफान, रीजनल डायरेक्टर हुमैर अहमद ने जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी को 21 हजार रुपये का अंश दान का चेक दिया, इनके साथ ही इनके द्वारा प्रतिदिन स्वयं से खरीद कर लगभग 1000 मार्क्स और 1000 हेड कवर आम जनमानस को वितरित भी करते हैं। वहीं ग्रीन पार्क के खो-खो खिलाडिय़ों की तरफ से एक लाख एक रुपये का चेक अजय शंकर ने जिलाधिकारी को दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.