कानपुर देहात के रनिया इंडस्ट्रीयल इलाके में आज उस वक्त हड़कंप मच गया। जब जी एस टी की 13 टीमो ने मनटोरा ग्रुप की सभी फैक्ट्रियों पर छापा मार दिया। कानपुर देहात में मनटोरा ग्रुप की 3 फैक्ट्रियां है तीनो यूनिट के दस्तावेज जी एस टी अधिकारियों ने चेक किये। ये वही मनटोरा ग्रुप है जो मुख्य रूप से घी तेल बावर्ची वनस्पति के नाम से बनाती है। दरअसल जी एस टी टीम को लगातार जानकारी मिल रही थी कि मनटोरा ग्रुप ( बावर्ची वनस्पति ) परिवहन में हेरा फेरी कर करोड़ो रूपये का टैक्स चोरी कर रहा है। यानी एक बिल से लोड गाड़ी भेज दी जाती थी और उस पुराने बिल को दुबारा मंगा कर फिर उसी बिल पर दूसरी लोड गाड़ी भेज दी जाती थी। इस तरह करोड़ो रूपये का चूना सरकार को लगाया जा रहा था। वही जी एस टी जॉइंट कमिश्नर सुशील कुमार सिंह ने बताया कि इनके कानपुर नगर स्थित हेड आफिस पर भी छापेमारी की गई है। जहाँ जी एस टी अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे है शुरुआती पड़ताल में परिवहन के माध्यम से टैक्स चोरी सामने आई है अभी जांच चल रही है आगे जो सामने आएगा वो बताया जाएगा गौरतलब है कि मनटोरा ग्रुप की सभी यूनिटों पर जी एस टी की टीमें जांच पड़ताल करती रही लेकिन इस दौरान मनटोरा ग्रुप के चेयरमैन जगदीश गुप्ता नजर नही आये

बाइट — सुशील कुमार सिंह ( जॉइंट कमिश्नर जी एस टी )

वहीं मन्टोरा के मैनेजर ने छापेमारी को रोटिंन की छापेमारी बताते हुए जीएसटी टीम के सभी 犀利士
आरोपों को नकारते हुए कम्पनी में किसी प्रकार का बिलिंग के नाम पर फर्जीवाड़े को नाकार दिया। वहीं ग्रुप में किसी भी प्रकार के टैक्स चोरी को भी नाकार दिया।

बाईट – दिलीप मिश्रा मैनेजर मन्टोरा आयल