0 बुंदेली युवाओं को स्वाभिमान और सम्मान का काम मिलेगा
हमीरपुर। प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित जनसभा में अगले एक साल के अंदर यूपी को गड्ढामुक्त और साफ-सुथरी सड़कों का स्वर्ग बनाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों ने बुंदेलखण्ड के विकास के लिए खजाने का मुंह खोल दिया है। जल्द ही उप्र में देश-विदेश के उद्योगपति उद्योग लगाएंगे। यहां के युवाओं को मान-सम्मान और स्वाभिमान के साथ रोजगार भी मिलेगा। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने 66 करोड़ रुपए लागत की 125 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।
सपा-बसपा ने पत्थर लगाकर कागजों में सड़कें बनाई
पूर्ववर्ती सपा-बसपा सरकारों पर हमला बोलते हुए डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि सपा-बसपा की सरकारों में पत्थर लगाकर शिलान्यास किया जाता था। सड़कें कागजों में बनती थी। भाजपा सरकार काम करके दिखा रही है। एक साल के अंदर पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। प्रदेश चमचमाती सड़कों का स्वर्ग होगा। सड़कों की लागत भी पिछली सरकारों के मुकाबले काफी कम होगी और सड़कें टिकाऊ भी होंगी। एक दिन में 35 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार बुंदेलखण्ड के विकास को लेकर संकल्पबद्ध है। धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने मंच पर मौजूद बुंदेलखण्ड के सांसद-विधायकों से कहा कि वो सड़कों और पुलों के प्रस्ताव बनाकर भेजे। एक-एक मांग को पूरा कराया जाएगा।