आज सण्ड़ीला में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल के नेतृत्व में सण्ड़ीला जाकर पार्टी के उन पीड़ित कार्यकर्ताओं से मिला जिन पर सण्ड़ीला पुलिस ने ट्रेन में भूखे श्रमिकों को भोजन सामग्री खाने के पैकेट वितरण करने पर मुकदमे दर्ज किए हैं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने लाक डाऊन घोषित होने के दिन समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था कि कोई भूखा न सोने पाए तब से लगातार समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता पूरे देश में गरीब मजदूरों जरुरतमंद लोगों को भोजन पानी राशन सामग्री उपल्बध करा रहे हैं इसी क्रम में सण्ड़ीला में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रमिकों को ट्रेन में भोजन सामग्री उपल्बध कराई लेकिन बहुत ही दुखद व निंदनीय है कि पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा इतना मानवीय कार्य करने के बाद पुलिस प्रशासन ने उन पर मुकदमें दर्ज कर दिए जिलाध्यक्ष ने कहा बीजेपी सरकार खुद तो गरीबों श्रमिकों को भोजन खाना पानी उप्लब्ध नहीं करा रही है बल्कि समाजवादियों को पुलिस के दम पर गरीबों श्रमिकों को भोजन सामग्री उपल्ब्ध कराने से रोक रही है जिलाध्यक्ष ने कहा कि हरदोई 3 श्रमिकों की मौत भूख व पैदल चलने से हुई है माननीय अखिलेश यादव जी ने उनके परिजनों की एक एक लाख रुपये की सहायता की है लेकिन मोदी योगी की बीजेपी सरकार ने मृतक मजदूरों के परिवार की एक रु की मद्त नहीं की है जिलाध्यक्ष ने कहा कि सण्ड़ीला में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमें सरकार व पुलिस प्रशासन की गरीब जनता व श्रमिकों के लिए दूषित मानसिकता का प्रमाण है जिलाध्यक्ष जीतू वर्मा व समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने हरदोई कप्तान पुलिस प्रशासन से मांग की सण्ड़ीला के पार्टी के कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमें खत्म किए जाए समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में पूर्व जिलाध्यक्ष श्री पदमराग सिंह यादव पम्मू , पूर्व प्रत्याशी शहाबाद श्री सरताज खां, पूर्व प्रत्याशी बिलग्राम सुभाष पाल, जिला उपाध्यक्ष श्री अजय पाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्री रहमत अली मोनू , जिला उपाध्यक्ष डी डी वर्मा, सपा नेता सूरज वर्मा,पूर्व लोहिया वाहिनी अध्यक्ष श्री अमित सिंह मीतू , पूर्व विधान सभा अध्यक्ष आर पी सिंह यादव , हसन मक्की , अकिल अंसारी , शौकत अली ,मोहमद आलम, विशाल अर्क्वंशी, नदीम अंसारी, मुकेश यादव, मो तालिब, हसनैन खां आदि लोग मौजूद रहे