
*✍?जालौन।* कालपी तहसील के बीहड़ पट्टी के *ग्राम सैदपुर* प्राथमिक विघालय में पहुंच कर समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने सैदपुर विघालय के प्रधानाचार्य प्रताप भानु सिंह की देखरेख में गांव के अनाथ,नाबालिग, शालिगराम व मालिकराम को ग्रहथी के सामान के साथ ही कपडे, खाने-पीने सामान उनकी अंधी दादी को भेंट कर आगे भी सहयोग देने का भरोसा यूसुफ अंसारी ने दिलाया। इसके साथ ही यूसुफ अंसारी ने स्कूल परिसर में मौजूद गांव के ही बेहद गरीब लोग *हिरिया, सरस्वती, गंगादीन, रानी, खिल्लन, कौशल्या, तिजिया, सुखिया, भूरे, राममूर्ती, शयामली* आदि को कंबल वितरण करने के साथ अनाथ दोनो गरीब बच्चों को पहनने के लिये कपडो के साथ ही आर्थिक सहयोग भरपूर रुप से किया।
*Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार*