ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों की आॅनलाइन प्रदर्शनी कराने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य

प्रदर्शनी में प्रदेश के सभी जिलों के ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों का होगा प्रदर्शन

प्रदेश से इस वर्ष 10 प्रतिशत निर्यात बढ़ाने का लक्ष्य-डा0 नवनीत सहगल

लखनऊ:प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डा0 नवनीत सहगल ने कहा कि एक जिला-एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए आगामी 30 जून से आॅनलाइन प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। राज्य के ओ0डी0ओ0पी0 प्रकोष्ठ और हैण्डी क्राफ्ट एक्सपोर्ट काउंसिल एक साथ मिलकर इसका आयोजन करेंगे। उत्तर प्रदेश इस प्रकार का आयोजन कराने वाला देश का पहला राज्य होगा। उन्होंने प्रदर्शनी के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

डा0 सहगल आज कैसरबाग स्थित निर्यात प्रोत्साहन भवन में प्रदर्शनी के आयोजन हेतु हैण्डी क्राफ्ट एक्सपोर्ट काउंसिल के प्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आॅनलाइन प्रदर्शनी में प्रदेश के सभी 57 ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों का प्रदर्शन होगा। इस एक्जीविशन के माध्यम से राज्य के पारम्परिक कारीगरी को पूरे विश्व में देखा जा सकेगा। राज्य सरकार की इस पहल से जहां एक ओर ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे।

प्रमुख सचिव कहा कि इस प्रकार का एक्जीविशन देश में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। इससे कोरोना से प्रभावित कुटीर उद्योगों एवं पारंपरिक कारीगरों के उत्पादों के एक्सपोर्ट को बढ़ाने हेतु आर्डर प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश से पिछले वर्ष 28 प्रतिशत निर्यात बढ़ा है। इस वर्ष 10 प्रतिशत और अधिक निर्यात बढ़ाने का लक्ष्य है।

इस अवसर पर विशेष सचिव, एमएसएमई श्री अमित सिंह, उपायुक्त उद्योग श्री सुनील कुमार एवं पवन अग्रवाल मौजूद थे।