बिलग्राम हरदोई नगर में कोरोना वायरस के चलते बिलग्राम क़स्बे के इमामों ने कहा- लोग घर पर ही अदा करें जुमे की नमाज मस्जिद भी आएं तो हाथ मिलाने या गले मिलने से बचें कोरोना वायरस से बचने के लिए अब नमाज पढऩे के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है। इसके मुताबिक कहा गया है कि जुमे की नमाज घर पर ही अदा की जाए। बिलग्राम जामा मस्जिद ऊपर कोट इमाम अब्दुल वली, सैय्यद उबैस मियाँ, बड़ी मस्जिद मोहल्ला सुल्हाड़ा  इमाम सैय्यद सोहैल मियाँ, व मोहल्ला कासुपेट मस्जिद इमाम मोहम्मद सलमान ने कहा एडवाइजरी जारी हो गई है ऐसे लोगों को मस्जिद में आने से बचना चाहिए। जुमे की नमाज को उन्होंने घर से ही अदा करने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि  बीते चार दिन पहले एडवाइजरी जारी हुई हैं। पहली देवबंद से और दूसरी फिरंगी महल लखनऊ से, जिसमें इस बारे में नमाज पढऩे वालों और खासतौर पर मस्जिदों के इमाम को आश्वस्त करने की जरूरत है। मौजूदा हालात को देखते हुए बचाव के उपायों को अपना लेना जरूरी है, क्योंकि ऐसा न करने से दूसरे लोगों को खतरा हो सकता है और इस्लाम में किसी की जिंदगी को खतरे में डालना गलत कामों में से एक है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोग जिन्हें मस्जिद में जाने से रोका जा रहा है, उन्हें इस बात का यकीन रखना चाहिए कि उनकी मंशा दूसरों की हिफाजत करना है। वहीं यह भी कहा गया है कि मस्जिद प्रबंधन को चाहिए कि वह मस्जिद में सफाई के खास इंतजाम करें। बड़ी मस्जिद मोहल्ला सुल्हाड़ा इमाम शोहैल मियाँ हज़रत ने कहा कि जिस तरह बीमारी से सावधान रहना जरूरी है, उसी तरह दूसरों में भी घबराहट या अफवाह फैलाने से बचें।