दमकल की गाड़ियों से गांवों व शहरों का होगा सैनिटाइजेशन : योगी

लखनऊ ब्यूरो।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपनी सरकारी आवास से प्रदेश की 66 तहसीलों के लिए दमकल की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह गाड़ियां गांवों व शहरों को विषाणुमक्त करने के लिए सैनिटाइजेशन का भी काम करेंगी।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार 66 ऐसी तहसीलों में फायर टेंडर की स्थापना और जरूरी उपकरणों को वहां स्थापित करने जा रही है। शेष जो तहसीलें बचेंगी, उनको भी अलग-अलग चरणों में अग्निशमन गाड़ियां मुहैया कराई जाएंगी। यह कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा, जब पूरी दुनिया महामारी से जूझ रही है।

देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस को पूरी तरह परास्त करने के लिए आमजन की सहभागिता से लाकडाउन को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया जा रहा है। लाकडाउन की इस कार्यवाही में जहां एक ओर नागरिक अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं। वववहीं इस अवधि का उपयोग हम स्वच्छता और सैनिटाइजेशन के लिए कर सकें, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, ग्राम पंचायतों के लिए सभी लोग पहले से ही कार्य कर रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से लगभग 10 दिन पहले प्रदेश के डीजीपी और अपर मुख्य सचिव गृह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का उपयोग भी सैनिटाइजेशन के लिए करने पर चर्चा हुई थी, ताकि हम प्रत्येक गांव व शहर को पूरी तरह से विषाणु मुक्त कर सकें। उन्होंने अग्निशमन विभाग को इस कार्य को समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाने और गृह विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.