प्रत्येक सरकारी कर्मचारी की वेतन उनके खातों में पहुंच जाए , उत्तर प्रदेश में किसी भी व्यक्ति की कटौती राज्य सरकार नहीं कर रही है …
प्राइवेट एजेंसियों को जब सरकार वेतन वितरित करने को कह रही है तो उत्तर प्रदेश सरकार भी अपने राज्य कर्मचारियों की तनख्वाह समय पर देगी और कटौती नहीं करेगी …
(यह भी जाने)
अवनीश अवस्थी का बयान :-
यूपी में 6594 लॉक डाउन का उलंघन लोगो पर एफआईआर
यूपी में 54 कालाबाजारी एफआईआर
यूपी में 5261 चेक पोस्ट बनाये गए
3 करोड़ 43 लाख गाड़ियों का चालान किया गया है
कुछ भर वाहन सवारियों के ले जा रहे है उन पर भी कार्यवाई होगी
अवनीश अवस्थी का बयान :-
यूपी में 18 लाख 15 हजार 645 कार्ड पर वितरण किया है
30 हजार 3 सौ गेहू का वितरण किया गया है
52 हजार 61 टन राशन वितरण कर दिया गया है
60 प्रतिशत फ्री कार्डों का वितरण कर दिया गया है
सीएम ने मंडियों में भी गेहू खरीद को लेकर तैयारी का आदेश दिया है
प्रदेश में कर्मचारियों की वेतन की कटौती नही की गई है
खाद्यान वितरण में किसी भी तरह की कोताही न हों सीएम चाहते है
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से भी फागिंग की व्यवस्था की जा रही है कल से इसकी प्रक्रिया शुरू होगी …