संकल्प के माध्यम से गरीबों को मिलेगा अनाज ,बीमार भाई बहनों को मिलेगी दवाइयां।

अतरौलिया नगर पंचायत के कुछ जागरूक लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर संकल्प नाम का एक ग्रुप बनाकर गरीबों की मदद करने की वीणा उठाई और देखते ही देखते मात्र चंद घंटों में ही लगभग 200 सदस्यों वाला यह ग्रुप अतरौलिया बाजार व आसपास क्षेत्रों में चर्चा का विषय बन गया क्षेत्र की संभ्रांत नागरिक, बुद्धिजीवी वर्ग ,सोशल वर्कर के साथ-साथ दानदाताओं की यह ग्रुप बिना किसी बैठक बिना किसी रूपरेखा के अचानक मदद के इतने हाथ बढ़ गए।

 

लॉक डाउन से अत्यंत गरीबों को हो रही समस्याओं से निजात दिलाने के लिए बन गया ग्रुप का हर एक सदस्य मदद करने का आतुर है। इसी क्रम में युवा समाजसेवी पुष्कर मिश्रा द्वारा आज बांसफोर व पटरी पर रहने वाले करीब 100 लोगों को राहत पैकेट बांटकर मदद दी गई। पुष्कर मिश्रा ने बताया कि लॉक डाउन के अवधि में जितने भी गरीब, असहाय, पटरी पर सोने वाले लोग हैं उनके लिए संकल्प ग्रुप हमेशा तैयार है किसी को भूखा नहीं सोने देंगे इसके लिए आज से ही राहत तथा खाने के पैकेट लोगों को दिए गए ।अतरौलिया स्थित पटरी पर सोने वाले बांसफोर समाज के लोगों को खाने का पैकेट देकर उन्हें राहत पहुंचाया गया साथ ही साथ दवा ,मास्क ,सैनिटाइजर का भी वितरण किया जाएगा।

न्यूज़ रिपोर्टर विशेष त्रिपाठी जिला संवाददाता आजमगढ़ सोनी न्यूज़ विज्ञापन के लिए संपर्क करें चैनल से जुड़ने के लिए संपर्क सूत्र 94 52 171219

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.