नई दिल्ली
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दूसरी बार मंगलवार राष्ट्र के नाम सम्बोधन कर ऐलान किया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया जाएगा। इस खतरनाक वायरस के खिलाफ सबसे अहम हथियार “सोशल डिस्टेंसिंग” को सख्त तरीके से लागू करने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि जान है तो जहाँन है मोदी का यह ठोस कदम जनहित में है –

 

ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इन 21 दिनों के दौरान कौन सी सेवाएं चालू रहेंगी और क्या बंद हो जाएगा।कौन सी दुकानें खुलेंगी?

हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बंदी नहीं होगी। केमिस्ट की शॉप, मेडिकल इक्विपमेंट की दुकानें, लैब और राशन की दुकानें खुली रहेंगी। डॉक्टर के यहां जाने की इजाजत होगी। अस्पताल, डिस्पेंसरी, क्लीनिक, नर्सिंग होम खुले रहेंगे। पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी, पीएनजी जैसी सेवाएं चालू रहेंगी। जनवितरण प्रणाली वाली और आम राशन की दुकानें खुली रहेंगी, फल और सब्जी, डेयरी और दूध, मीट और मछली, चारे की दुकानें खुली रहेंगी।

अपनी गाड़ी ?
प्राइवेट गाड़ियों के संचालन की इजाजत भी बेहद जरूरी हालात में होगी। लोगों को सिर्फ मेडिकल जरूरत के लिए, राशन, दवा, दूध और सब्जी खरीदने जाने के लिए इजाजत होगी। खाने, दवाइयों, मेडिकल इक्विपमेंट की ई-कॉमर्स के जरिए डिलिवरी जारी रहेगी। ऐंबुलेंस सेवा भी जारी रहेगी। मेडिकल कर्मियों, नर्स, पैरा-मेडिकल स्टाफ और हॉस्पिटल के सपॉर्ट स्टाफ को ट्रैवल की इजाजत होगी।

देशहित में लिया गया यह कदम है जिस पर देश कि जनता को पालन कर सर्कार पर भरोषा जाताना होगा तभी हु इस जंग में जित दर्ज करवा पाएंगे