अतरौलिया ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेनपुर में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आज फिर किया गया आयोजन पुनःआयोजन किया गया। जिसमे सीनियर स्टाफ़ नर्स रुमाली देवी द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया।2 फरवरी2020 से सुरू हुए इस मेले में सभी स्वास्थ्य संबंधित रोगियों का इलाज किया गया,व सभी प्रकार के मरीजों का इलाज किया जा रहा,जैसे बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जाँच, अनीमिया की जाँच,आदि।

आज लगभग 327 जनरल ओपीडी के साथ मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया, स्वास्थ्य टीम द्वारा 23 गोल्डेन स्वास्थ्य कार्ड,8 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण तथा 73बच्चों का इलाज,व152 महिला,102 पुरुषों का भी इलाज किया गया। इस तरह के स्वास्थ्य मेले के आयोजन का मुख्य मकसद है कि कोई भी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रह जाए ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवा सिंह ने बताया कि इस तरह का आयोजन अब प्रत्येक रविवार को प्राथमिक केंद्रों पर किया जाएगा जो अनवरत पूरे साल जारी रहेगा। जिसमें सभी प्रकार के रोगों का इलाज किया जाएगा।इस मौके पर डॉक्टर शिवाजी सिंह, डॉक्टर अवधेश वर्मा, डॉक्टर आरती सिंह, डॉक्टर सुभाष मौर्य, विभव कांत मिश्र, डॉक्टर अमरजीत यादव जानवी दत्त , शिव कुमार यादव, सुरेश चंद पांडे, रविंद्र प्रसाद, चंद्रगुप्त मौय, कमलावती, सौभाग्यवती, नीरज विश्वकर्मा, अवनीश यादव एवं आशा, आशा संगिनी, आदि लोग उपस्थित थे।
न्यूज रिपोर्ट विशेष त्रिपाठी