कृषि क्षेत्र को आधुनिकता से जोड़ने और किसानों को उन्नत खेती की ओर अग्रसर करने के लिए हैदराबाद के आईआईटी के छात्रों ने खेतो में बीज बोने से लेकर कीट नाशक दवाईयों के छिड़काव के लिए एक ऐसे ड्रोन का निर्माण किया है। जो किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। 4 लाख तक की कीमत का यह ड्रोन 70 किलो का वजन उठा कर उड़ सकता है और 8 मिनट में 1 एकड़ जमीन में दवा और बीज का छिड़काव भी कर सकता है। साथ ही इसके निर्माण में देश की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। हैदराबाद आईआईटी के छात्रों ने इस ड्रोन का प्रदर्शन देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के गृह जनपद यूपी के जनपद कानपुर देहात में आज किया। जहां किसानों ने इस विशाल ड्रोन को देखकर अचंभित भी दिखे। वहीं दूसरी ओर उसकी खूबी देखकर खुश भी दिखे

जनपद कानपुर देहात के माती मुख्यालय में हैदराबाद आईआईटी के 4 छात्रों ने अपने द्वारा निर्माण किये गए एक विशाल ड्रोन का प्रदर्शन कलेक्ट्रेट मैदान में कृषि अधिकारियों और किसानों के सामने प्रदर्शन किया। छात्रों ने कानपुर देहात को इस लिए भी चुना क्योंकि यह देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का गृह जनपद भी है। साथ ही कृषि क्षेत्र में काफी निर्भर और पिछड़ा भी है। यह ड्रोन 1 एकड़ जमीन में 8 मिनट में बीज और दवा का छिड़काव कर सकता है। साथ ही इस ड्रोन की कीमत 4 लाख रुपये होगी। साथ ही देश की सुरक्षा को लेकर भी इसका निर्माण किया गया है। इस ड्रोन को सेटेलाइट के माध्यम से जोड़ा गया है। वहीं किसानों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखा गया है। ताकि इस ड्रोन से कंट्रोल खो देने के बाद भी यह किसी प्रकार का नुकसान न कर सके। कानपुर देहात के जिला मुख्यालय में आज कृषि अधिकारियों की मौजूदगी में ड्रोन के निर्माता और आईआईटी के छात्रों ने अपने इस ड्रोन का प्रदर्शन किया। साथ ही किसानों को प्रशिक्षित भी किया। वहीं ड्रोन की खासियत देख जहा एक ओर किसान अचंभित भी दिखे। वहीं दूसरी ओर खुश भी दिखे।

*रिपोर्ट:कानपुर देहात से सोनी न्यूज़ के लिए मनोज सिंह*