कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के मंगटा गांव में बौद्ध भीम कथा के बाद हुए विवाद में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी शुरू की गयी जिसमे अभी तक डेढ दर्जन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जिसका जायजा लेने पहुंचे कानपुर देहात जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने दोनों पक्षो का की बाते सुनी और मामले में शांति बनाए रखनी की बात कही वहीँ दलित वर्ग के लोगो से बात करते हुए कहा आपसी भाई चारा बनायें रक्खे पीड़ितों का इलाज कराया जा रहा है वहीँ सरकार से भी आर्थिक मदद दी जा रही है सभी पीड़ितों को एक एक लाख रूपये की धनराशि दी गयी है वहीँ सवर्ण पक्ष से बात की और कहा कि निर्दोषों पर कोई कार्यवाही नही की जायेगी शरारती तत्वों से सावधान रहें और किसी प्रकार की अफवाह न फैलाएं वहीँ स्वर्ण पक्षो के लोगो ने अपनी बात कही इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, सी ओ संदीप सिंह, गजनेर थाना अध्य्क्ष समर बहादुर उपस्थित रहें
*सवर्ण पक्ष में पनप रहा रोष*
वहीँ मंगटा के गाँव मे हुए इस कांड की चर्चा का विषय बनी हुई है जिसमे स्वर्ण पक्ष के लोगो मे सत्ता और भाजपा पार्टी के प्रति रोष उत्पन्न है लोगो का कहना अबकी बार चुनाव में सबक सिखायेंगे
*मंगटा गाँव पहुँचे भाजपा विधायक विनोद कटियार*
कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा विधायक विनोद कटियार पहुँचे दोनो समाज की बाते सुनी और कहा कि गलती दोनो तरफ से हुई है और जो हुआ मुझे दुःख है और चाहते गांव में भाई चारा बना रहे इसलिए दोनों पक्ष मिल जुल आपस मे रंहे दोनो दोनो पक्षो की एक सभा कर रास्ता निकाला जायेगा जिससे गांव में हुई रंजिस मिटे और सभी लोगो शांति पूर्वक रंहे जिससे सभी लोग उन्नति कर सकें
वहीँ इनके साथ बनारसी बाबू पाल प्रधान, संदीप सचान, राजा पटेल, तन्नू संखवार, रामबाबू संखवार, जितेंद्र सचान, संदीप कटियार, जनमेजय सचान आदि लोग उपस्थित रंहे