
दलितों की दबंगों ने की पिटाई मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने जमकर दलितों की पिटाई
कानपुर देहात:गजनेर थाना क्षेत्र के मंगटा गांव का मामला
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स कानपुर देहात पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे
मामले को शांत करने में लगे हुए हैं पुलिस आधिकारी दलितों के कार्यक्रम में दबंगों ने नशे बाजी करके किया उत्पाद ।
मामला बढ़ा तो दबंगों ने जमकर दलितों को पीटा
एक एक दर्जन से ज्यादा दलित हुए घायल
गांव में भीम कथा के दौरान दलितों को उच्च जाति के लोगो ने की मारपीट
स्थिति हुई तनाव पूर्ण कई लोग हुए घायल जिन्हें अस्पताल में कराया गया भर्ती
कई थाने की फोर्स मौके पर पहुची एसपी ने संभाला मोर्चा
गजनेर थाना क्षेत्र के मंगटा गाँव का मामला
रिपोर्ट:कानपुर देहात से सोनी न्यूज़ के लिए मनोज सिंह