अतरौलिया। बता दें कि अतरौलिया स्थित( बी )गन्ना सेंटर पर इन दिनों ओवरलोड ट्रैक्टरों, व ट्रकों की होड़ लगी है जिसकी वजह से आए दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं राहगीरों को भी काफी जलालत झेलनी पड़ती है,राहगीरों का चलना भी काफी मुश्किल सा हो गया है क्योंकि जब ओवरलोड ट्रक व ट्रैक्टर रोड से गुजरते हैं तो अगल-बगल बने फुटपाथ को बिल्कुल खाली नहीं छोड़ते जिसकी वजह से कभी भी भारी दुर्घटना हो सकती है ओवरलोड ट्रकों की वजह से आए दिन विद्युत फाल्ट भी होता रहता है जिससे विद्युत व्यवस्था भी बाधित होती है

इस बात को लेकर शासन-प्रशासन बिलकुल बेखबर है ओवरलोडिंग की वजह से कभी भी भारी दुर्घटना हो सकती है अगल बगल से गुजरने वाले लोग काफी डरे रहते हैं कि कहीं मेरे साथ कोई हादसा ना हो जाए जबकि गन्ना सेंटर के लोगों द्वारा गन्ना ढुलाई में लगे ट्रैक्टर व ट्रकों को ओवरलोड करके गन्ने को लादा जाता है और ओवरलोड ट्रकों और ट्रैक्टरों का सफर सठियांव चीनी मिल तक होता है।ऐसे में रोड भी बिल्कुल जर्जर अवस्था मे हो जाता जिसपे गाड़ियों का आना जाना होता है।