खजुराहो इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में कोंच के पारस को मिली बड़ी जिम्मेदारी

फ़िल्म निर्माण कार्यशाला के बनाये गए प्रभारी

कोंच(जालौन)- खजुराहो इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में कोंच के पारसमणि अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। बता दें कि निर्माता निर्देशक और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजा बुंदेला के प्रयास प्रोडक्शन के बैनर तले इस बार पाँचवा खजुराहो अंतराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जो कि 17 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक खजुराहो में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में इंटरनेशनल, नेशनल फिल्मों के साथ प्रादेशिक फिल्मों को भी प्रर्दशित किया जाएगा जिससे छोटे शहरों के कलाकारों और फ़िल्म निर्देशकों को अपनी कला को प्रदर्शित करने का एक प्लेटफार्म मिल सके।

 

फेस्टिवल में मुम्बई के कई बड़े कलाकार निर्माता निर्देशक भी शामिल होंगे जो कि सभी से अपने अनुभव शेयर करेंगे। इस फ़िल्म फेस्टिवल में फ़िल्म निर्माण की बारीकियों और गुरों को सिखाने के लिये फ़िल्म निर्माण कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा। फेस्टिवल में अभिनेता राजा बुंदेला, अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी,निर्देशक राम बुंदेला और अभिनेता आरिफ शहडोली के मार्गदर्शन में पारसमणि अग्रवाल को फ़िल्म निर्माण कार्यशाला का प्रभारी बनाया गया। पारस के प्रभारी बनाये जाने के बाद सबने उन्हें शुभकामनाएं दी।