सपा नेता के कब्जे से भूमि को मुक्त कराने के लिये ग्रामीणों ने दिया पाँच सूत्रीय ज्ञापन

सपा नेता के कब्जे से भूमि को मुक्त कराने के लिये ग्रामीणों ने दिया पाँच सूत्रीय ज्ञापन

✍🏻 -:सपा नेता रामनरेश एवं उनके भाइयों पर ग्रामीणों ने लगाया है किला भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप

-:ग्रामीणों ने एक राय होकर ककोर मुख्यालय पर अतिरिक्त एसडीएम रियासत अली के माध्यम मा.मुख्य मन्त्री महोदय उ.प्र.सरकार लखनऊ
एवं मा.प्रधान मन्त्री महोदय भारत सरकार नई दिल्ली को पाँच सूत्रीय दिया ज्ञापन
बिओ -:दिये गये ज्ञापन में निष्पक्ष जाँच करा 45दिवस में प्रभावी कार्यवाही किये जानें की माँग की है’

ज्ञापन बिन्दु 1-:-ग्राम कुदर प्रधान संजय बाथम ने उक्त ग्राम पंचायत की किला भूमि सं.736पर अवैध कब्जा मुक्त कराये जाने की उच्चाधिकारियों से मौखिक रूप से शिकायत की गई जिसपर सपा नेता राम नरेश उर्फ मान सिंह आदि पुत्रगण बाबूराम जोकि उक्त भूमि पर अवैध कब्जा कर डा.लाखन सिंह इण्टर कालेज एवं अपना स्वयं का मकान बनाया गया है,

-: शिकायत करने पर सपा नेता द्बारा प्रधान संजय बाथम पर फर्जी मुकदमों आदि में फँसाया गया,

ज्ञापन बिन्दु 2-:- उक्त भूमि पर अवैध कब्जा पर दिनाँक 09/06/2017को न्यायलय तहसीलदार बिधूना जिला औरैया के द्बारा कुदरकोट किला भूमि की भूमि, भूखंड सं.736का क्षेत्रफल 2-809हेक्टेयर पर कार्यवाही करते हुए 20.78.89088=00रुपये का जुर्माना बसूली एवं भूमि से बेदखली की कार्यवाही की गई,

:न्यायलय अपर जिला अधिकारी औरैया बाद सं.55/3013/2013-2014के आदेश दिनाँक 14/092018को उक्त भूमि सं.736मि0रकबा 84.48एकड़ दिनाँक 02/05/2001एवं स्वीकृत दिनाँक 20/06/2001निरस्त किया गया है,

ज्ञापन बिन्दु 3-:-उक्त भूमि पर अवैध कब्जा के विरुध रविन्द्र कुमार पुत्र मुलायमसिंह ग्रा.कुदरकोट मा. न्यायालय इलाहाबाद में याचिका सं.38663/018 दिनाँक 28/11/018को प्रस्तुत की गई,

: मा.उच्च न्यायालय में वाद प्रस्तुत करने पर आरोपी सपा नेता रामनरेश आदि थाना बिधूना में थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह से साठगांठ कर/मोटी रकम लेकर योजनाबद्ध तरीके से शिकायत करताओ को कई फर्जी मुकदमे लिखाते हुए एक साथ व्यक्तियों को भेजा गया था *जेल*

ज्ञापन बिन्दु 4-:-में बताया गया कि जिला मजिस्ट्रेट औरैया के बाद सं.D 201903050000404के तहत दिनांक 19/04/2019 को sp औरैया से जाँच कराई गई,जिसमें जाँच करता अधिकारी ने उपरोक्त सपा नेता रामनरेश यादव पुत्र बाबूराम को आपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त होंने अथवा समान्य ख्याति दुस्साहसिक बताते हुए स्पष्ट कहा गया कि यह खतरनाक अपराधी है जोकि जनता में स्वछंद रहना जनहित में ठीक ना होंना बताया है,

ज्ञापन बिन्दु 5-:-में बिनोद कुमार ने बताया हैकि ग्राम पंचायत सराय शीशग्राम के ग्राम प्रधान राजेन्द्र कठेरिया जिनके पदों का उक्त राम नरेश यादव पुत्र बाबूराम आदि ने हनन करते हुए कार्यभार स्वयं संभाल कर ग्राम पंचायत के विकास निधि की धनराशि का दुरुपयोग किया जा रहा है, उक्त मामले निरन्तर शिकायत करने के बाद भी जिला प्रशासन कोई कार्यवाही नही की जा रही है,

ग्रामीणों ने पाँचों बिन्दुओं पर गत 45दिवस में कार्यवाही करने की माँग करते हुए कहा हैकि , यदि कार्यवाही नही की गई तो हम पीड़ित ग्रामवासीगण मा.मुख्य मन्त्री आवास लखनऊ में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे

*औरैया संवाददाता -:सतेन्द्र सेंगर*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.