जनपद में कोई भी अवैध काम नही होने दिए जाएगा।-एसपी संजीब त्यागी

जनपद बिजनौर में कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ करने व जनता मे मन में पुलिस सुरक्षा का विस्वास कायम रखने के लिये पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गस्त किए है।

वही दूसरी और पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले बैंकों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर बैंकों के अंदर व बहार खड़े संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा पूछताछ की।

आप को मालूम हो कि श्री अविनाश चन्द्र अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, बरेली जोन बरेली द्वारा थाना मण्डावली का निरीक्षण किया गया जिसमें थाना कार्यालय भोजनालय व बैरिक कर्मचारीगण आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।

जनपद में एसपी संजीब त्यागी ने घटनाओं को रोकने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है ताकि छेत्र में कोई भी घटना न हो सके। एसपी संजीब त्यागी की सफलता से लोगो मे खुशी का माहौल भी साफतौर पर देखा जा सकता है। इधर बिजनौर एसपी संजीब त्यागी का कहना है कि जनपद में कोई भी अवैध काम नही होने दिए जाएगा।

सूत्र-पारस जैन बिजनौर