झाँसी की प्रगति यादव का डिप्टी एस पी पद पर हुआ चयन

झाँसी की प्रगति यादव का डिप्टी एस पी पद पर हुआ चयनझांसी 229 बाहर खंडेराव गेट निवासी पूर्व शासकीय अधिवक्ता श्याम यादव एडवोकेट एबम किशोर न्याय बोर्ड झाँसी की सदस्य श्री मति रानी यादव की पुत्री प्रगति यादव ने यू पी पीसीसी 2017 की परीक्षा में 66 वी रैंक के साथ उत्तीर्ण की है जिससे प्रगति यादव का डिप्टी एस पी के पद पर चयन हुआ है प्रगति की इण्टर तक की शिक्षा एच एम मेमोरियल मिशन कम्पाउंड झाँसी एबम स्नातक बी बी सी महाविद्यालय से उत्तीर्ण किया था प्रगति यादव उक्त पद पर चयन होने पर परिवार के समस्त सदस्यों एबम मित्रगणों ने मिठाई बाटकर सुभकामनाये देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की व बेटी प्रगति यादव के द्वारा माता पिता को दीवाली का अनमोल तोहफा दिया गया !

रिपोर्ट – अरुण वर्मा
मोब 9455650524

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.