कोरी समाज ने मनाया सतगुरू कबीर साहब का जन्मोत्सव

 

आज कोरी समाज जनपद जालौन द्वारा सतगुरू कबीर साहब के जन्मोत्सव के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन कोरी कुटिया राजेन्द्र नगर उरई में किया गया जिसकी अध्यक्षता कबीर साहब के वचनो को जन जन तक पहुंचाने वाले महापुरुष श्रीमान जगदीश बाबा कोरी ने की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कोरी/ कोली समाज के प्रदेश महासचिव एवं यूनाईटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा ) उ0प्र0 के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान प्रमोद वर्मा उसरगॉव रहे तथा सभा का संचालन झलकारी बाई पत्रिका के सम्पादक श्रीमान डालचन्द्र वर्मा पत्रकार ने किया!
मुख्यअतिथि प्रमोद वर्मा उसरगॉव ने अपने सम्बोधन मे कहा कि कोरी समाज कबीर साहब का अनुयायी है हमे अपने घरों मे कबीर साहब का चित्र लगाना चाहिये और अपने परिवार मे बैठकर कबीर साहब के बारे मे चर्चा करनी चाहिये जिससे हमारे आने वाली पीढी भी कबीर साहब के बारे में जाने और हमें एकता के सूत्र में बंधकर रहना चाहिये, बैठक मे उपस्थित कोरी चेतना समिति के जिलाध्यक्ष श्रीमान सन्तराम रूबी जी ने कहा कि कबीर साहब को विद्यालयों के पाठ्यक्रम से हटाया जा रहा है हम ग्यापन के माध्यम से सरकार से मॉंग करेंगे की कबीर साहब को फिर से विद्यालयों के पाठ्यक्रम मे सामिल किया जाये, कबीर न्यूज के ब्यूरोचीफ श्रीमान शिवम वर्मा जी ने बताया कि हमें हमारे महापुरुषों की जयन्तीयां मनानी चाहिये उनके बारे मे जानकारी प्राप्त होती है, सभा मे कोरी कुटिया के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमान कामता प्रसाद वर्मा, मंगली प्रसाद जी, होरीलाल मास्टर साहब, द्वारिका प्रसाद मास्टर साहब,सभासद मोतीलाल वर्मा, रामदास वर्मा, राजकुमार वर्मा, सपा नगर अध्यक्ष भानुप्रकाश वर्मा, आदि लोगों ने भी अपने विचार रखे सभाके अन्त मे कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान जगदीश बाबा जी ने सभी को आशीर्वचन के साथ आये हुये सभी समाजबन्धुओं का आभार व्यक्त किया!


सभा में – लाखन वर्मा, चन्द्रशेखर वर्मा, द्वारका प्रसाद, बलराम वर्मा, धनीराम वर्मा, प्रदीप वर्मा, धनपत वर्मा, गोविन्ददास वर्मा, रघुवर दयाल वर्मा, जगदीश वर्मा, लालाराम वर्मा, आलोक वर्मा, अश्वनी वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, रवि वर्मा, जितेन्द्र सिंह, विकास वर्मा, राहुल वर्मा, लालू वर्मा, सुमित वर्मा, पंकज वर्मा, वैभव वर्मा, नवनीत कबीर, राजेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र वर्मा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.