✍🏻जनपद जालौन के ग्राम आटा में नशा उन्मूलन व जनसंख्या नियंत्रण गोष्टि का आयोजन शाम को किया गया है जो देर रात्रि को संपन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि डॉ सूर्य कुमार शुक्ला(पूर्व पुलिस माहानिदेशक) रहे

👉गोष्ठी में आये हुए अतिथियों को माला पहना कर स्वागत किया गया।गोष्ठी के दौरान जालौन के अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने कहा कि नशा एक व्यक्ति को नही बल्कि एक पूरे परिवार को नष्ट करता है इसी क्रम में
जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि नशे की गिरफ्त में आज बड़े लोग ही नही बच्चे भी शिकार हो रहे है आज जरूरत है कि परिजन सतर्क रहें।
सभी वक्ताओं के बीच आकर्षण बने मुख्य अतिथि श्री सूर्य कुमार शुक्ला ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आज जरूरत है कि देश का हर नागरिक जगरूप हो तकि हर उस व्यक्ति गली मोहल्ले और क्षेत्र में नशे के विरुद्ध अभियान छिड़ सके और इस नशे जैसे राक्षस का वध हो सके उन्होंने कहा कि वक्ताओं द्वारा कही गयी गयी बात सिर्फ सुनने के लिए नही अमल करने की बात है अपने भाषणों के उपरांत उन्होंने मंच से ही वहाँ मौजूद लोगों को नशे के विरुद्ध सपथ दिलाई जिसे देख लगा कि ये गोष्ठी अपना रंग जरूर दिखा कर रहेगी।इस कार्यक्रम का उद्देश्य था कि लोगो को नशा उन्मूलन व जनसंख्या नियंत्रण पर लोगो को जागरूक किया जाए।

👉इस मौके पर sdm सदर विकाश कुमार कश्यप एवं वरिष्ठ पत्रकार केपी सिंह और अजय सोनी(सम्पादक),विष्णु पाण्डे, बजरंग सेना के अध्यक्ष शिवम पांडेय सत्यम सहित कार्यक्रम में जनपद के तमाम समाजसेवियों अधिवक्ताओं एवम पत्रकारों भागीदारी के साथ बड़ी संख्या में लोगो की भागीदारी रही ।

👉मंच का संचालन पूर्व प्रधान अमित द्विवेदी(इतिहास) ने किया ।कार्यक्रम में विशेष रूप से आटा ग्राम प्रधान सत्य नारायण वर्मा का विशेष योगदान रहा

रिपोर्ट-सुनीता सिंह
मो,09415596496

देश का no1वेब न्यूज़ चैंनल www.soninews.net