लखनऊ । गैंगरेप की शिकार पीड़िता के बयान के बाद आज लॉ एंड ओडर दलजीत चौधरी ने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की गिरफतारी के लिए कई टीमें बना दी है। इन टीमों मे उत्तर प्रदेश पुलिस के तेज तर्रार अधिकारियों को रखा गया है। अब उनके क्षेत्र मे मतदान भी समाप्त हो चुका है।


 अमेठी जिले के पुलिस अधीक्षक को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है। ये टीमे अभी थोड़ी देर पहले लखनऊ से रवाना हो चुकी है। उनकी कभी भी गिरफतारी संभव है। इस संबंध मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी चर्चा हो चुकी है।