गोंडा, यहाँ की सदर विधानसभा सीट से सांसद ब्रजभूषण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया था। यहीं से शिवसेना की ओर से महेश तिवारी भी लड़ रहे थे। आज मतदान खतम होने के बाद जब प्रतीक भूषण के समर्थकों ने बताया कि महेश तिवारी की वजह से आपको ब्राह्मणों के वोट नहीं मिले। तभी वहाँ से महेश तिवारी की गाड़ी निकली। उनकी गाड़ी देखते ही उनके समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया। उनके कई समर्थकों को पटक-पटक कर मारा। इसके बाद जब तिवारी और उनके मार खाये समर्थक कोतवाली पहुंचे

तो वे लोग भी कोतवाली पहुँच गए। इसके बाद जमावड़ा बढ़ता देख पुलिस ने हलका बल प्रयोग कर सभी को वहाँ से भगा दिया। दोनों ओर से तहरीर ले ली गई है। अब जांच के बाद उन पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।