उत्तर प्रदेश मे विधानसभा के लिये हो रहे चुनाव के बीच खुफिया एजेंसियो की ओर से यूपी पुलिस को जो इनपुट भेजा गया है उससे प्रदेश पुलिस की चिंता बढ़ गई है, इनपुट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल मऊ मे होने वाली रैली मे आतंकी प्रधानमंत्री के काफिले पर राकेट लांचर से हमला कर सकते है या विस्फोटको से भरे वाहन से भीड़ के बीच विस्फोट कर सकते है।
मऊ के एएसपी ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि इनपुट के अनुसार प्रधानमंत्री को गुजरात के पूर्व गृह मंत्री के हत्यारो से भी खतरा है।इस इनपुट के बाद पूरे जिले मे पुलिस को एलर्ट कर दिया गया है तथा एसपीजी ने रैली स्थल को अपने घेरे मे ले लिया है।रैली स्थल की सुरक्षा के लिए अर्ध सैनिक बलो को तैनात कर दिया गया है।
मऊ के एएसपी रवींद्र कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है।उन्होंने यहा तक कहा कि मऊ मे संदिग्ध आतंकियो के छिपे होने से इंकार नही किया जा सकता है।