उरई(जालौन)।एक बार फिर नगर जालौन का सौहार्द पूर्ण माहौल ख़राब करने की कोशिश की गई। पूरा मामला नगर जालौन निवासी और वर्तमान में नोएडा में कार्यरत बालमुकुंद तिवारी ने अपनी फेसबुक आईडी पर एक विवादित पोस्ट किया गया। जिससे एक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके विरोध में काफी तादाद में लोग तकिया मस्जिद मैदान में इकट्ठा हो गए।जैसे ही इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को मिली आनन-फानन में क्षेतराधिकारी सुबोध गौतम,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह,एस आई प्रमोद कुमार,चौकी प्रभारी शीतला प्रसाद मिश्र मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। इस बीच शहर काजी मौलाना शाबिर ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की तो वही जालौन सीओ सुबोध गौतम ने आश्वासन दिया।कि दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी इसके बाद मौलाना शाबिर ने मस्जिद से लाउडस्पीकर से एलान किया है।आप लोग शान्ति व्यवस्था बनाए रखे। ?वाइट-सुबोध गौतम(जालौन सीओ)।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर
जनपद जालौन में किसी भी प्रकार की खबर व विज्ञापन लगवाने के लिए हमसे संपर्क करें। ?मोo-9935930825, 7526086812*
देश का no1वेब न्यूज़ चैंनल www.soninews.net