सदर विधायक ने नामांकन लिया वापस

चुनाव मैदान में रहने वाले प्रत्याशियो को चुनाव चिन्ह आवंटित

जालौन-उरई…विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद गुरूवार को नाम वापसी का दिन था। तीनों विधानसभा सीटों से कुल एक उम्मीदवार सदर विधायक दयाशंकर वर्मा ने ही नामांकन वापस लिया। बुधवार को पहले ही एक प्रत्याशी ने माधौगढ़ विधानसभा सीट से नाम वापस ले लिया था। जो प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष बचे हैं। उन्हें गुरुवार को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए।

गुरूवार को तीन बजे तक नाम वापसी का समय था। इस बीच उरई विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक दयाशंकर वर्मा ने नाम वापस ले लिया। टिकट कटने पर उन्होंने निर्दलीय के रूप में नामांकन कराया था। इसके अलावा कालपी व माधौगढ़ विधानसभा सीट से किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया। बुधवार को माधौगढ़ विधानसभा सीट से एक प्रत्याशी प्रमिला ने नामांकन वापस लिया था। नाम वापसी का समय खत्म होने के बाद बचे हुए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। प्रत्याशियों से पहले ही उनकी पसंद जान ली गयी थी। किसी को झूला मिला तो किसी को ग्रामोफोन। उरई विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक बलिन देव वर्मा ने प्रतीक आवंटन को मौके पर पहुंचकर देखा।

*माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र*
प्रत्याशी का नाम चुनाव चिन्ह
– गिरीश अवस्थी- हाथी
– प्रहलाद सिंह- हैंडपंप
– मूलचंद्र निरंजन- कमल का फूल
– विनोद चतुर्वेदी- हाथ का पंजा
– गोपाल स्वरूप- कप प्लेट
– रवींद्र सिंह- आटो रिक्शा
– रामकुमार शाक्यवार- झूला
– रामजी- डोली
– विष्णु चतुर्वेदी- चाय छन्नी
– शकुंतला- टायर
– परशुराम- एयर कंडीशनर
– रेखा जाटव- बक्शा
– शिवेंद्र- अलमारी

*उरई विधानसभा क्षेत्र*
प्रत्याशी का नाम चुनाव चिन्ह
– महेंद्र कठेरिया- साइकिल
– गौरीशंकर वर्मा- कमल का फूल
– विजय चौधरी- हाथी
– कैलाश- ग्रामोफोन
– द्वारिका प्रसाद- झूला
– श्याम कुमार- नारियल
– सुखराम सिंह- चारपाई


*कालपी विधान सभा क्षेत्र*
प्रत्याशी का नाम चुनाव चिन्ह
– उमाकांति सिंह- हाथ का पंजा
– छोटे सिंह- हाथी
– नरेंद्र पाल सिंह- कमल का फूल
– राहुल शर्मा- हैंडपंप
– अंजनी- झूला
– नीतेश कुमार- पालकी
– राजा रुद्रवन सिंह- टायर
– शिववीर सिंह- टार्च
– जसराम सिंह- चारपाई
– बालगोबिंद- छड़ी