झांसी : कांग्रेस पार्टी, जन अधिकार पार्टी एवं अपना दल के अधिकृत प्रत्याशी एडवोकेट श्री शिवशरण कुशवाहा ने आज भारी संख्या में समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर अपने प्रस्तावकों के साथ दो सैट में कलेक्ट्रेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी के समक्ष नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। जुलूस में उनके साथ उनके बड़े भाई पूर्व मंत्री श्री बाबूसिंह कुशवाहा भी उपस्थित रहे।
सुबह से रानीमहल पर कांग्रेसजनों एवं समर्थकों की भीड़ एकत्र होना शुरू हो गयी थी। और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शिवशरण कुशवाहा का नामांकन जुलूस हजारों पैदल समर्थकों के काफिले के साथ शुरू हुआ। खुले चार पहिया वाहन पर प्रत्याशी शिवशरण कुशवाहा, उनके बड़े भाई पूर्व मंत्री बाबूसिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व विधायक बृजेन्द्र कुमार व्यास डमडम महाराज के साथ पैदल काफिले में हजारों की संख्या में समर्थक कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद, राहुल गांधी जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे। यहां से प्रत्याशी शिवशरण कुशवाहा अपने प्रस्तावक श्री प्रदीप जैन आदित्य व श्री चन्द्रशेखर तिवारी के साथ दो सेट में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव सहाय अवस्थी के समक्ष अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।