जनिये हमीरपुर व राठ विधानसभा सीट के प्रमुख प्रत्याशी कैसे हैं
हमीरपुर विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या इस प्रकार हैं
कुल मतदाता:- 396169
पुरुष:- 213193
महिला:-176537
और
राठ विधानसभा में मतदाताओं की संख्या
कुल मतदाता:- 382745
पुरुष:- 207029
महिला:- 174464
हमीरपुर व राठ विधानसभा सीट के प्रमुख प्रत्याशी
आईये देखते हैं हमीरपुर विधानसभा के प्रत्याशियों का ब्यौरा
संजय दीक्षित (बसपा) (पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं)
शैक्षिक योग्यता:- बीएससी, एलएलबी
मुकदमें:- जनवरी माह में आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला।
मो.नं.9415144811
डॉ.मनोज प्रजापति (सपा) इनके पिता शिवचरन प्रजापति हमीरपुर विधानसभा से चार बार विधायक।
शैक्षिक योग्यता:- एमएससी, पीएचडी
मुकदमें:- जनवरी माह में आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला।
मो.नं.9415584477
अशोक सिंह चंदेल (भाजपा) हमीरपुर विधानसभा से तीन बार विधायक व एक बार सांसद बने।
शैक्षिक योग्यता:- एमए, एलएलबी
मुकदमें:- कुल 9 मुकदमें जिनमें सबसे चर्चित घटना 26 जनवरी 1997 की है जब सुभाष बाजार के पास चंदेल व उनके समर्थकों ने अंधाधुंध फायरिंग करके ब्राम्हण समाज के पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इस मुकदमा वर्तमान में हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इनके खिलाफ हमीरपुर में 5 मुकदमें तो कानपुर में चार मुकदमें दर्ज है।
मो.नं.9616799999
आईये देखते हैं राठ विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख प्रत्याशियों का ब्यौरा
गयादीन अनुरागी (कांग्रेस)
शैक्षिक योग्यता :- एमए, एलएलबी
मुकदमें:- एक भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं। ॅ
मनीषा अनुरागी (भाजपा) राजनैतिक पृष्ठभूमि कोई नहीं वह पहला चुनाव लड़ रही हैं।
शैक्षिक योग्यता:- बीएससी
मुकदमें:- दो साधारण धाराओं के मुकदमें न्यायालय में विचाराधीन।
अनिल अहिरवार (बसपा) पूर्व में चरखारी विधानसभा सीट से बसपा से 2007 में विधायक रहे।
शैक्षिक योग्यता:- एमएससी मैथ