लखनऊ:होली के दिन प्रशासन ने सकुशल त्योहार खत्म करने के बाद दूसरे दिन आईजी, डीएम, एसपी समेत सभी मातहतों ने भी जमकर होली खेली. इस दौरान क्या आईजी, क्या डीएम, क्या एसपी सब ने अपने पद से ऊपर उठकर होली खेली और जमकर ठुमके लगाए। बस फिर क्या था अपने अधिकारियों को होली का खुमार चढ़ता देख सबने खूब ताल से ताल मिलाया। साथ ही कर्मचारियों ने अधिकारियों को रंग से सराबोर कर दिया।अधिकारियों ने भी कर्मचारियों के गले लगाकर उनको बधाई दी।
दरअसल पुलिस लाइन में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले के सभी सीओ, थानाध्यक्ष व उनकी टीम इकट्ठा होने लगी।टीम के इकट्ठा होने के बाद सभी ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और होली के गीतों पर जमकर डांस किया.
वहीं आईजी आशुतोष कुमार, डीएम राजशेखर, एसपी पंकज कुमार समेत सभी सीओ ने सीनियर-जूनियर का भेद मिटाते हुए एक दूसरे के साथ जब होली खेले रघुवीरा गाने पर ठुमका देखते ही बन रहा था।अपने अधिकारियों को खिलकर त्योहार को मनाते देख सभी कर्मचारी खुशी से सराबोर नजर आए।