जालौन में होली के पावन पर्व तथा चुनाव को देखते हुए उपजिलाधिकारी तथा सीoओo सुबोध गौतम के नेतृत्व में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला।
उपजिलाधिकारी भैरपाल सिंह तथा सीoओo सुबोध गौतम के नेतृत्व में पुलिस बल ने नगर में पैदल चलकर फ्लैग मार्च निकाला निकाला जो नगर के प्रमुख देव नगर चौराहा,सब्जी मंडी,झंडा चौराहा,बस स्टैंड,जल संस्थान तहसील रोड,कोतवाली रोड होते हुए भारी संख्या में फ्लैग मार्च निकाला गया तथा यह लोगों को संदेश दिया की होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए।अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।तथा इसी के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में उपद्रव करने वाले जिला छोड़ दे अन्यथा की स्थिति में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मुकेश सिंह,ललित, बृजकुमार,रामप्रकाश,एस एस शीतला प्रसाद,राहुल शमशाद, समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन।