झाँसी,चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू होते ही अधिकारियों ने आनन फानन में होर्डिंग बैनर हटाए गए

झाँसी,चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू होते ही अधिकारियों ने आनन फानन में होर्डिंग बैनर हटाए गए प्रेस वार्ता के दौरान जिला अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने क्या कहा निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन की घोषणा कर दी गई साथ ही संपूर्ण देश में आचार संहिता के प्रावधान लागू कर दिये गये। झाँसी में लोक सभा निर्वाचन चौथे चरण में 29 अप्रैल को होगा और मतगणना 23 मई को की जाएगी तथा नामांकन प्रक्रिया 2 अप्रैल से प्रारंभ की जाएगी। झाँसी में मतदाताओं की कुल संख्या 1464052 जिसमें 784622 पुरुष तथा 679352 महिलाएं, 78 वतृतीय लिंग तथा 9918 दिव्यांग मतदाता हैं, निर्वाचन नामावली में 41108 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं तथा 27121 मतदाताओं के नाम हटा दिए गए। झाँसी जनपद में कुल 941 मतदान केंद्रों को चयनित किया गया है तथा 1694 मतदेय स्थल होंगे इस बार सारे मतदेय स्थलों पर वीवीपैट उपलब्ध कराए गए हैं तथा उनकी एफएलसी भी करा ली गई है, जिससे मतदाता को सुनिश्चित होगा कि उसका वोट सही रूप से प्रेषित हुआ है। इस बार संबंधित राजनीतिक दल को आपराधिक प्रवृत्ति वाले अभ्यर्थियों की सूचना अपनी वेबसाइट पर अपलोड करना आवश्यक कर दिया गया है साथ ही अभ्यर्थी और राजनीतिक दलों को अपने विरुद्ध लंबित और प्रचलित अपराधिक मामलों को व्यापक रूप से प्रचलित समाचार पत्रों तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कम से कम 3 बार इसका प्रचार-प्रसार करना होगा। इस बार मतदाता पहचान पत्र के विकल्प के रूप में जारी मतदाता पर्चियों को हटाकर चुनाव आयोग द्वारा 11 पहचान पत्रों की सूची जारी गई जारी की गई है जिसमें से किसी एक पहचान पत्र को मतदान केंद्र पर लाना आवश्यक होगा।

झांसी से सोनी न्यूज़ के लिए रवि साहू की

देश का no1 वेब न्यूज चैनल www.soninews.net

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.