जालौन:उरई। एजेंसी मालिक राहुल गुप्ता से टप्पेबाजों ने उड़ाये 60000 रुपये, उरई शहर की है ये घटना ।
इस घटना को बीच बाजार कृष्णा कन्फेक्शनरी की दुकान के सामने अंजाम दिया गया
(पीडित एजेंसी मालिक,)
टप्पेबाजों की फुटेज हुए सीसीटीवी में कैद जल्द हो सकती है घटना जो अन्जाम देने वालो की पहचान
इस मामले को लेकर प्रशासन ने उक्त प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उरई को जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित कर दिया गया ।
रिपोर्ट:सोनी न्यूज़ के लिए जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर