सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश वीडियोस

शाहजहांपुर – रेलखण्ड के आमान परिवर्तन कार्य का शुभारंभ हुआ

जनपद शाहजहांपुर में पूर्वोउत्तर रेलवे द्वारा शाहजहांपुर बीसलपुर रेलखण्ड के आमान परिवर्तन कार्य का शुभारंभ केंद्रीय कृषिराज्यमंत्री श्रीमती कृष्णाराज ने दीप प्रज्ववलित कर किया।शाहजहांपुर से बीसलपुर तक 240 करोड़ की लागत से 47 किलोमीटर तक बनने वाले दोहरीकरण रेलमार्ग से लोगो के आने जाने की सुगमता के साथ व्यवसाय के नए नए मार्ग भी खुलेंगे।इससे पहले श्रीमती कृष्णाराज ने रेलवे के दूसरे गेट का 50 लाख की लागत से दिव्यांगजनो और वृद्धजनों के लिए बनने वाली स्वचालित सीढ़ियों का नारियल तोड़कर शुरुआत की।

 

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए श्रीमती कृष्णाराज ने बताया कि पूवोउत्तर रेलवे का शाहजहांपुर से बीसलपुर दोहरीकरण का कार्य दशको से लंबित था।240 करोड़ की लागत से 47 किलोमीटर रेलवे के दोहरीकरण से यातायात सुगम होने के साथ ही व्यवसाय के भी नए नए मार्ग प्रशस्त होंगे।उन्होंने बताया अगले एक वर्ष के अंतराल में बनकर तैयार पूर्वोउत्तर का यह प्रोजेक्ट बार्डर को भी सुरक्षित होने के साथ ही यात्रियों के लिए भी काफी सुविधाजनक होगा।वही एक्सीलेटर के बनने से दिवंगजनो और वृद्धजनों के लिए यात्रा के दौरान काफी सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें :

अत्यधिक बारिश से कच्चे व पक्के मकान हुए धराशाई

Lavkesh Singh

जालौन-दो दिनों में अपना ई श्रम कार्ड तत्काल बनवायें 03/08/2022 से 04/08/2022 तक।

AMIT KUMAR

जनपद में 20.11.2022 को नहरों में पानी आने की पूर्ण सम्भावना रहेगी:जिलाधिकारी जालौन 

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.