जालौन-कांग्रेस की तरफ से जारी की गई।लोकसभा उम्मीदवार लिस्ट में गुजरात की अहमदाबाद सीट से राजू परमार,बड़ोदरा से प्रशांत पटेल, उदयपुर एसटी सीट से रंजीत मोहन सिंह, उत्तर प्रदेश सहारनपुर सीट से इमरान मसूद, उन्नाव सीट से अनु टण्डन,रायबरेली से सोनिया गांधी,अमेठी से राहुल गांधी, फरुखाबाद से सलमान खुर्शीद,अकबरपुर सीट राजाराम पाल,जालौन से बृजलाल खाबरी,फैजाबाद निर्मल,कुशीनगर से आरपीएन सिंह,आंणद सीट से भरत सिंह सोलंकी,को उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस के कद्दावर नेता बृजलाल खाबरी का टिकट पक्का होने के बाद से कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। बृजलाल को जालौन.गरौठा.भोगनीपुर सीट से कांग्रेस ने दिया टिकट है, बृजलाल लोकसभा और राज्यसभा सांसद रह चुके है, जनहित में काम करने का लम्बा अनुभव होने के के कारण कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाया है। गौरतलब है कि बेहद कम वक्त में जनता के बीच अपने पैठ बनाने वाले बृजलाल का कद इतना बड़ा है कि दबी जुबान से विरोधी भी उनकी तारीफ करते है। अब लोक सभा चुनाव में आम जनता उन्हें कितनी गम्भीरता से लेती है, ये जल्द ही चुनाव में साफ हो जाएगा।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर जनपद जालौन