(जालौन)।मुहम्मदाबाद से उरई की ओर आ रही बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर।
आलोक तिवारी पुत्र बललू महाराज निवासी मुहममदाबाद 22 वर्ष जिसे राजपूत ढावा के समीप उरई से आ रहे तेज रफ्तार ट़क ने टक्कर मार दी।बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया।पीडित को राहगीरो की मदद से 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुँचाया।वही ट्रक मौके से फरार हो गया।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन