कानपुर के घाटमपुर इलाके में आईपीएस का परिवार हुआ सड़क हादसे का शिकार आईपीएस पीयूष आनंद के परिवार के चार सदस्य व ड्राइवर की हुई मौत। वेस्ट बंगाल के हावड़ा में तैनात है आईपीएस पीयूष आनंद। दुर्घटना में आईपीएस पीयूष आनंद की माँ,पिता,बहन,साला व ड्राइवर की मौत.।
सोनी न्यूज़ के लिए लखनऊ से देवेन्द्र प्रताप सिंह