जालौन-कोंच नगर में रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। इस घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली घटना स्थल पर पहुंची और सभी को सीएचसी कोंच में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सकों ने दो मृत घोषित कर दिया जबकि एक का प्रथम उपचार करने के बाद झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
घटना कोंच कोतवाली के महेशपुरा रोड़ स्थित ट्रांसपोर्ट की है। बताया गया कि आराजीलाइन परतींच का रहने वाला पवन पुत्र परशुराम की भतीजी का रात में जन्मदिन मनाया जा रहा था। जिसके जन्मदिन पर पवन फोटोग्राफर को लेने अपने साथी संजय उर्फ़ अखिलेश पुत्र मन्नू निवासी नहर कालौनी कोंच के साथ फोटोग्राफर समीर निवासी भगत सिंह नगर को लेने गया था। जब तीनों बाइक पर बैठक पवन के घर जा रहे थे और वह महेशपुरा रोड स्थित गुफरान के ट्रांसपोर्ट के समीप पहुंचे तभी तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़े। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। कई घंटे सड़क पर लहूलुहान हालात में पड़े रहे तीनों युवको के बारे में तब पता चला जब रात के समय पुलिस राउंड पर निकली और उन्होंने सड़क पर तीनों को देखा तो तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को देखते हुये उनमें से पवन और अखिलेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि फोटोग्राफर समीर की हालत देख प्रथम उपचार करने के बाद उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में मातम पसरा है। वही पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन