उरई:बार कौंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर अधिवक्ताओ की मांगों के समर्थन में बार एसोसिएशन जालौन के पदाधिकारियो और अधिवक्ताओ ने शांति पूर्ण तरह से पद यात्रा निकली ये पद यात्रा जिला जजी से होकर कलैक्ट्रेट पहुँचीऔर जालौन के जिलाधिकारी मन्नान अख्तर को ज्ञापन सौपा इस दौरान अधिवक्ताओ की भीड़ को देख अधिवक्ताओ को ये कह कर नसीहत दे डाली कि आप लोग डीसीप्लेन में नही रहते है
जनपद जालौन से सोनी न्यूज़ के लिए रंजीत सिंह