झांसी से बड़ी खबर जिला अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर के मामले में झांसी जिला पूर्ति अधिकारी लिपिक को नवाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार झाँसी डीएम के फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोप में जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी और पेट्रोलियम अनुभाग के लिपिक अमित श्रीवास्तव को नवाबाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों को डीएम शिव सहाय अवस्थी के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया है. झांसी जिले में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी और पेट्रोलियम अनुभाग के लिपिक अमित श्रीवास्तव को नवाबाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर आरोप है कि पेट्रोल पंप के नवीनीकरण के लिए डीएम के फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं. जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी और पेट्रोलियम अनुभाग के लिपिक अमित श्रीवास्तव को डीएम शिव सहाय अवस्थी के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया है. डीएम शिव सहाय अवस्थी की तहरीर पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं इस मामले में चार और लोगों पर केस दर्ज किया गया है। वहीं जिला आपूर्ति अधिकारी का कहना है उनका इस मामले में कोई लेन-देन नहीं है मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की जाए।
झांसी से सोनी न्यूज़ के लिए रवि साहू की रिपोर्ट